कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि भारत सरकार रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ. प्रभु शंकर शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में करन दिवाकर (खो-खो), सुमित कुमार, सुजीत कुमार (एथलेटिक्स), अर्जुन दिवाकर, आशू यादव, वर्षा, मानसी एवं दीक्षा यादव (बॉक्सिंग) शामिल रहे। प्रथम दिवस रंगोली, पोस्टर, शतरंज व भाषण प्रतियोगिता हुई। रंगोली में ग्रीन हाउस का दबदबा रहा, जबकि भाषण प्रतियोगिता में यलो हाउस ने स्वर्ण पदक जीता। शतरंज में यलो हाउस के आदित्य केशरवानी ने स्वर्ण, जबकि रेड हाउस के आर...