अल्मोड़ा, मई 18 -- अल्मोड़ा। वॉइस फॉर ग्रीन अर्थ अभियान के रविवार को उत्तराखंड यूथ नेटवर्क से जुड़े युवाओं ने कसारदेवी में जागरूकता रैली निकाली और कूड़े का निस्तारण किया। शुभारंभ सीडीओ दिवेश शासनी, प्रधान मनोज मेहरा ने की। यहां रघु तिवारी, नीलिमा भट्ट, तनुजा आगरी, ममता बिष्ट, चन्द्रा मेहरा, सीमा मेहरा, गीता आर्या, हेमा मेहरा, मोहनी बिष्ट, नीमा कांडपाल, संदीप, विमला, सोनी, सुनीता भट्ट, प्रमोद जोशी, भावना, राकेश, दीपांशु आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...