नोएडा, अक्टूबर 29 -- एनजीटी ने हरियाली, विकास पर जोर दिया ग्रीन बेल्ट को शहरी क्षेत्रों के फेफड़ा बताया ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को निर्धारित ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। साथ ही शहरी क्षेत्रों के ग्रीन बेल्ट की सुरक्षा, हरियाली और पर बल दिया। इन्हें क्षेत्रों के फेफड़े बताया। एनजीटी अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव, विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल, सुधीर कुमार चतुर्वेदी और सुजीत कुमार बाजपेयी की पीठ सेक्टर सिग्मा दो की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन(आरडब्ल्यूए) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसमें ग्रेटर नोएडा में ग्रीनबेल्ट के अतिक्रमण और दुरुपयोग की जानकारी दी गई थी। पीठ ने अपने आदेश में ग्रीन बेल्ट को शहरी क्षेत्रों के फेफड़े बताते हुए कहा कि सार्वजनिक हित के सि...