मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। दिल्ली रोड पर सख्त हिदायत के बाद भी लोग ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ पर अवैध तरीके से कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार देर नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल शहर का निरीक्षण करने के लिए निकले। इस दौरान सर्किट हाउस के पास ग्रीन बेल्ट पर एक होटल में लगी सेल के बड़े-बड़े फ्लैक्सी देखकर नगर आयुक्त गुस्सा गए। इसके अलावा फुटपाथ पर भी अतिक्रमण पाया। तत्काल अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची। ग्रीन बेल्ट को साफ कराने की कार्रवाई की। इसके अलावा फ्लैक्सी को जब्त करने की भी कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...