गाज़ियाबाद, जनवरी 25 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम न्यायखंड-1 में एनएच नौ के पास ग्रीन बेल्ट क्षेत्र को किराये पर देकर दुकान व तबेले खुलवाने का मामला सामने आया है। रविवार को अतिक्रमण की शिकायत पर निरीक्षण के लिए पहुंची महापौर सुनीता दयाल से कब्जा करने वालों ने कहा कि वे इसका किराया देते हैं। महापौर ने ग्रीन बेल्ट खाली न करने पर सामान जब्त करने की चेतावनी देते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। ग्रीन वैली में बड़ी संख्या में दुकानें, तबेले, कबाड़ के गोदाम एवं अन्य असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है। महापौर शिकायत पर यहां निरीक्षण के लिए पहुंची और कब्जा करने वालों को चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान मौजूद पार्षद हरीश कड़ाकोटी के मुताबिक कब्जा करने वालों ने बताया कि वे मकनपुर निवासी एक व्यक्ति को किराया देते हैं। उसी ने दुकान खुलवाई...