फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रीन फील्ड कॉलोनी के एक प्लॉट से करीब 10 फुट लंबा अजगर निकलने से क्षेत्र में भय का माहौल है। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर वापस अरावली क्षेत्र में छोड़ दिया। ग्रीन फील्ड के निवासियों को सुबह की सैर के दौरान एक प्लॉट में सांप जैसा दिखाई दिया। उसके पास पता चला कि वह अजगर है। खाली प्लॉट में अजगर की सूचना आग की तरह फैल गई और लोग एकत्रित हो गए। भीड़ में उपस्थित किसी व्यक्ति ने जिला वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को सूचित किया। उन्होंने अजगर को पकड़ने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया। अजगर पकड़ने के लिए पहुंचे कर्मचारियों के अनुसार वह शिकार के उद्देश्य से आबादी वाले क्षेत्र में आया था। उसने पकड़ने के दौरान कुंडली मारने का प्रयास किया। लोगाें ने उसे पकड़ लिया। इसके चलते वह ...