पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया को स्वच्छ और हराभरा बनाने के संकल्प के साथ "ग्रीन पूर्णिया" संस्था ने अपना तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष और प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि केवल मंदिर-मस्जिद और पार्कों में सभाएं कर सफाई का सपना साकार नहीं किया जा सकता। शहर को सुंदर बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने अपील की कि लोग अपने आसपास की खाली जगहों को चिह्नित कर संस्था को बताएं, ताकि पौधारोपण व सफाई अभियान में ग्रीन पूर्णिया की टीम सहयोग कर सके। इस अवसर पर संस्था की स्मारिका का वितरण भी किया गया। मां पंचादेवी हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में आयोजित इस समारोह में संस्था के सदस्यों ने केक काटकर वर्षगांठ मनाई। हास्य कलाकार राज सोनी और उनके साथी रोमियो...