बिजनौर, दिसम्बर 11 -- नहटौर। वीके इंटरनेशनल स्कूल नहटौर में ग्रीन चौपाल बैठक के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का विषय मानव तथा वन्य जीवों का सह अस्तित्व रहा। बृहस्पतिवार को स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ में स्कूल के एमडी शिल्पी कुमार अग्रवाल, ने क्षेत्रीय वन अधिकारी शशांक गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया। प्रतियोगिता में तिथिक्षा कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मानव वन्य जीव प्रतीक चिन्ह प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त कर यशिका चौधरी, फारिया जैदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धामपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी शशांक गुप्ता ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों के साथ सही व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया तथा वन्य जीवों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण करने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए और ...