सीतापुर, जुलाई 31 -- सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर वन प्रभाग के लहरपुर रेंज अन्तर्गत बुधवार को ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग नवीन खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित जन सामान्य को अवगत कराया गया कि पर्यावरण एवं वन संरक्षण एवं संवर्धन के दृष्टिगत ग्रीन चौपाल में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय समुदायों विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं की पर्यावरण संगत विकास सम्बन्धी सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करेगी, जिससे विकास प्रक्रिया समावेशी और समग्र हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...