गिरडीह, दिसम्बर 7 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया। ग्रीन कार्ड का वितरण गांडेय बीडीओ सह प्रभारी एमओ निशात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक, दासडीह मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र मंडल सहित अन्य ने संयुक्त रुप से किया। इस संबंध में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आए आवेदन के आलोक में नया ग्रीन कार्ड बना है। उन्होंने कहा कि लाभुक ग्रीन कार्ड से मिलने वाली सुविधा का लाभ लें। बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि प्रखंड में कुल 454 लाभुकों को ग्रीन कार्ड मिलना है, जिसकी शुरुआत शनिवार से कर दी गई है। धीरे - धीरे सभी लाभुकों के बीच का...