कोडरमा, दिसम्बर 14 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि ग्रिजली स्कूल तिलैया डैम के सभागार में पावर ऑफ हैबिट्स विषय पर एक प्रेरक व्यक्तित्व विकास परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. केशवनंद दास (एमबीबीएस, बीजेएमसी), वरिष्ठ मेंटर इस्कॉन व गीता यूथ सोसाइटी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन के चेयरमैन, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। सत्र में उच्च वैदिक विज्ञान के विद्वान, शिक्षक, युवा मार्गदर्शक, काउंसलर एवं बिज़नेस एडवाइजर के रूप में विख्यात डॉ. केशवनंद दास जिन्होंने आईआईटी, एनआईटी व टाटा टेक्नोलॉजीज जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में अनेक कार्यशालाएं संचालित की हैं,ने आदतों के निर्माण, उनके प्रभाव व उन्हें सकारात्मक दिशा में रूपांतरित करने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मस्तिष्क के बेसल गैंग्लिया में कोई भी आदत तब विकसित होती है,...