रांची, नवम्बर 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के ओवरब्रिज स्थित होटल कुबेर पैलेस के मैनेजर पवन कुमार ने ग्राहक कर्णजीत सिंह पर 72 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर फरार होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में होटल के मैनेजर पवन कुमार ने कर्णजीत सिंह के विरूद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पवन ने पुलिस को बताया कि पटना निवासी कर्णजीत उनके होटल में ठहरे हुए थे। इस दौरान उन्होंने 50 हजार का चेक दिया, लेकिन चेक बाउंस कर गया। उन पर करीब 72 हजार रुपए का बिल बकाया था। बिना पैसे का भुगतान किए होटल से चेकआउट हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...