पिथौरागढ़, अप्रैल 25 -- पिथौरागढ़। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की वड्डा शाखा ने ब्लॉक स्तरीय ग्राहक संपर्क अभियान के तहत शिविर लगाया। मूनाकोट विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी आशा मेहता ने किया। बैंक शाखा अधिकारी अंश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छह एनआरएलएम ऋणों को स्वीकृति दी गई। तीन ऋणों की धनराशि नौ लाख को मौके पर ही वितरित भी किया गया। उन्होंने आमजन को बैंक की ओर से दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं, डिजीटल सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। इधर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की बरम, बनबसा, मदकोट, गौरीहाट शाखाओं में भी ब्लॉक स्तरीय ग्राहक संपर्क अभियान के तहत शिविर लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...