गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक दुकान पर ग्राहक बनकर आया युवक मोबाइल चोरी करके ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वसुंधरा सेक्टर तीन में रहने वाले निशांत शेखर चश्मे की दुकान चलाते हैं। निशांत के अनुसार 29 नवंबर की शाम लगभग पौने सात बजे एक युवक उनकी दुकान पर आया और कुछ देर सामान देखने के बाद गल्ले के पास रखा मोबाइल चोरी करके ले गया। उन्हें फोन गायब होने का पता काफी देर बाद चला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि ग्राहक बनकर आया युवक फोन चोरी करके ले गया है। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...