झांसी, फरवरी 5 -- झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना सिमरावारी आरामशीन इलाके में ग्राहक बनकर आई तीन महिलाएं ज्वैलरी की दुकान से जेवरात ले उठीं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरामशीन इलाके में एक ज्वेलर्स शॉप है। बीती रोज तीन महिलाएं आई थी और जेवरात देखने को कहा। इसी बीच उन्होंने पैंडल उठाया और पलक झपकते ही उसे लेकर किसी टेंपो में बैठ कर चली गई। जब दुकानदार ने देखा कि मंगलसूत्र का पैंडल गायब है तो वह दंग रह गया। सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।।चौकी प्रभारी भेल दिनेश गिरी, बबीना थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...