धनबाद, अगस्त 25 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया कोयरीबांध सतमोडवा निवासी रवि सोनी ने रविवार को झरिया मेन रोड इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक के खिलाफ झरिया थाना में गाली गलौज, मारपीट करने की शिकायत दी है। पुलिस को बताया रविवार को इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बिजली का आयरन खरीदने गये थे। कई तरह का आयरन दिखाया। एक आयरन का दाम 650 रुपए बताया। जब दुकान मालिक से आयरन का दाम काम करने को कहा तो तभी दुकानदार भड़क गया और गाली गलौज कर कई अभद्र व्यवहार कर दुकान से बाहर निकाल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...