मुंगेर, दिसम्बर 6 -- मुंगेर,हिप्र.। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राहक जागरूकता एवं सेवा सुधार के उद्देश्य से एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कुमार, अंचल प्रमुख राजीव रंजन सिन्हा एवं क्षेत्रीय प्रमुख अंशु झा की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में विशेष रूप खातों के पुनर्सक्रियण करने तथा सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभुकों को चेक प्रदान किया गया। अधिकारियों ने उन ग्राहकों तक पुनः पहुंच बनाने के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिनके खाते निष्क्रिय हो चुके हैं। साथ ही, डीईएएफ खातों से संबंधित दावों की प्रक्रिया के बारे में ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...