प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 20 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के टीकाराम का पुरवा भदरी गांव निवासी पूर्व शिक्षक हरिशंकर गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 19 फरवरी को दोपहर में उसकी बहू दुकान पर बैठी थी। तभी ग्राहक के विवाद में परिवार के ही कुछ लोगों ने बहू को गालियां दी। जानकारी पर जब उसका बेटा अवधेश और पहुंचा तो आरोपियों ने उसपर रॉड, गहदाला से हमला कर दिया। 70 वर्षीय हरिशंकर गुप्ता, 40 वर्षीय अवधेश गुप्ता और उसकी 35 वर्षीय पत्नी नीतू गुप्ता गंभीर घायल हो गई। परिजनों ने घायलों का सीएचसी में इलाज कराया और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पारिवारिक विवाद में मारपीट हुई है, तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...