नोएडा, दिसम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-142 थाना पुलिस ने ग्राहकों को नकली सोना बेचने और रुपये ठगने के मामले में ज्वेलर के साथी को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया। ज्वेलर और उसका एक साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। आरोपी 50 से अधिक ग्राहकों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। सेक्टर-142 थाना पुलिस के मुताबिक सुपरटेक इको सोसाइटी में रहने वाले पीड़ित ने 27 सितंबर 2025 को सोसाइटी की मार्केट में ज्वेलर की दुकान करने वाले विजय, उसके सहयोगी नितिन और शिवाशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। आरोप था कि उनकी पत्नी ने उन्हें सोने का मंगलसूत्र देकर दूसरा मंगलसूत्र बनवाने के लिए दिया था। इसके बाद आरोपी उनके सोने का मंगलसूत्र और रुपये लेकर भाग गए। पुलिस की छानबीन में पता चला कि ज्वेलर और उसके दोनों साथी काफी ग्राहकों से ठगी कर चुके हैं। कई ग्राहकों को नकली...