भदोही, दिसम्बर 5 -- ज्ञानपुर। नगर पालिका परिषद् गोपीगंज स्थित एक प्रतिष्ठान में गुरुवार की शाम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें कारोबारियों को खाद्य विभाग द्वारा प्रशिक्षित कर जागरूक किया गया। व्यवपारियों से शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ बिक्री करने को प्रेरित किया गया। इस दौरान सहायक खाद्य आयुक्त विवेक मालवीय ने कहा कि कारोबारी ग्राहकों में शुद्ध खाद्य सामग्री की बिक्री करें। विभाग में बिना पंजीयन कराए दुकान न खोलें। सामानों की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही किया जाए। दुकानदारों की थोड़ी सी लापरवाही ग्राहकों की सेहत खराब कर सकती है। खाद्य विभाग द्वारा दुकनदारों एवं जनता को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह, खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...