देहरादून, नवम्बर 15 -- देहरादून। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के देहरादून क्षेत्र की ओर से प्रदेशभर में 42 शाखाओं में वृहत्त राज्य स्तरीय कृषि ऋण वितरण शिविर लगाया गया। इसमें किसानों, स्वयं सहायता समूहों, राइस मिल, खाद्य इकाइयों से जुड़े ग्राहकों, उद्यमियों ने भाग लिया। काशीपुर में लगे शिविर में क्षेत्रीय प्रमुख देहरादून रामप्रमोद आनंद की उपस्थिति में ग्राहकों को पोल्ट्री फार्म योजना, कृषि से संबंधित अन्य विशिष्ट ऋण योजनाओं के बारे में बताया गया। स्टार्ट-अप इंडिया, कोल्ड स्टोरेज और अन्य क्षेत्रों की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान लाभार्थियों को मौके पर ही तकरीबन 30 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...