संतकबीरनगर, जनवरी 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ऋण दिलाने के बहाने 165 ग्राहकों के दस्तावेज लेकर कूट रचना करके एक प्राइवेट बैंक के कुछ कर्मियों ने 90 लाख रुपये गटक लिए। प्राइवेट बैंक की आंतरिक ऑडिट में घोटाले का राज खुला तो बैंक अफसरों के हाथ पांव फूल गए। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने एसपी तक मामले को पहुंचाया और संबंधित बैंक के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ धनघटा को सौंप दी है। सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी। मिर्जापुर जिले के प्रजापतिपुर गांव के रहने वाले रघुवीर पुत्र हरीलाल एक प्राइवेट बैंक में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उनके बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल में है। गोरखपुर, बस्ती, जौनपुर और संतकबीरनगर जिले की कुल पांच शाखाएं उनके कार...