पीलीभीत, अप्रैल 6 -- सवेतन बहाल हुए ग्राम विकास अधिकारी विवेक वर्मा को डीपीआरओ ने ग्रापं बबूरा, बमरोली, हेमपुर, मीरपुर हरायपुर व रूरिया धुरिया का चार्ज सौंपा। साढ़े चार माह पहले सचिव को जिन आरोपों में निलंबित किया गया था, जांच में उन आरोपों की कोई पुष्टि न होने पर जिलाधिकारी ने 23 मार्च को जांच अधिकारी बीडीओ पूरनपुर की रिपोर्ट के बाद सचिव सवेतन बहाल कर दिया था। अब उनको ग्राम पंचायतें आवंटित की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...