साहिबगंज, अगस्त 8 -- तालझारी। प्रखंड के आठ पंचायत में मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण की संशोधित रणनीति के तहत ग्राम स्तरीय सहयोगी दल का चयन किया जाना है 8 अगस्त को मसकलैया और कल्याणी 11 अगस्त को मोती झरना, करणपुरा 13 अगस्त को भतभंगा संथाली, तालझारी, पोखरिया और बाकुडी पंचायत में आम सभा के माध्यम से चयन करने के लिए सभी मुखिया व चयनित पदाधिकारी को लिखित आदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...