संभल, सितम्बर 9 -- कुढफतेहगढ थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा में मंगलवार को सड़क किनारे ग्राम समाज की भूमि प्लाटिंग की जा रही थी। सूचना पर वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई और प्लाटिंग कार्य रुकवा दिया। गांव मुडिया खेड़ा में आसफपुर-बिलारी मार्ग स्थित सड़क किनारे ग्राम समाज की की भूमि है। भूमि पर विभिन्न प्रकार के 17 पेड़-पौधे लगे हुए हैं। इन पेड़ों को काटकर बदांयू जनपद के ओरछी निवासी खुर्शीद व विजय सिंह द्वारा प्लाटिंग कार्य किया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम से लेखपाल रोहित वार्ष्णेय व चन्द्रेश वार्ष्णेय, नायव तहसीलदार सतेन्द्र सिंह चाहर तथा वन विभाग से वन रेंजर प्रभात कुमार, वन दरोगा विकास नेगी, तरुण कुमार, वन रक्षक विशाल श्रीवास्तव एवं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच ग...