बाराबंकी, दिसम्बर 2 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली गांव में कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर स्थित तालाब को पाट डाला। ग्रामीण ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सफदरगंज थाना के रसौली गांव निवासी वैस पुत्र अब्दुल ने बताया कि गांव में ग्राम समाज की जमीन पर स्थित तालाब में गांव के ही मुसर्रफ अली, इकराम अली, मुकर्रम अली आदि ने एक सैकड़ा डंपर मिट्टी डाल कर उसे पाट दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके विरोध करने पर विपक्षी ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट में वैस के साथ ही उसके पक्ष के सहीद, सईद, साकिर और सवीर घायल हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसने डायल 112 पर सूचना दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...