रुडकी, जुलाई 1 -- ग्राम मेहवड़ उर्फ नागल में ग्रामीण ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण कार्य कर अतिक्रमण कर रहे थे। जिसकी शिकायत किसी ने रुड़की तहसील प्रशासन से की। इसके बाद नायब तहसीलदार धनीराम सैनी के नेतृत्व में एक टीम गांव में पहुंची। टीम ने भूमि की पैमाईश के बाद ग्राम समाज की भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाकर मौके से अतिक्रमण हटवा दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर बनी दिवार आदि को हटवा दिया गया है। ग्रामीणों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक साक्षी सैनी, क्षेत्रीय पुलिसबल आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...