फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। थरियांव क्षेत्र के सराय के ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की। बताया कि उक्त भूमि पर पशुओं को बांधने और घरेलू कार्य के उपयोग में आती रही है। आसपास खलिहान, ऊसर और तालाब की भूमि स्थित है। प्रभावशाली लोग उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे है।आरोप लगाया कि प्रधान की सहमति पर ग्राम समाज की भूमि पर मकानों का भी निर्माण हो चुका है। दबंगई से गांव में भय व्याप्त है। निष्पक्ष जांच कराकर भूमि कब्जामुक्त कराने की मांग रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...