संभल, फरवरी 24 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज दबंग ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गांव के अली शेर पुत्र अख्तर खां ने बताया कि वह काफी दिनों से गांव में रहता हैं। गांव के कुछ दबंग व्यक्ति प्रशासन की मिली-भगत से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करके मकान बना रहे हैं। कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायत पर लेखपाल आदि आए, लेकिन नापतोल करके जिसकी शिकायत की गई थी उसी के घर बैठकर चले गए। जबकि शिकायत करने वाले अली शेर से कोई जानकारी नहीं की। कार्रवाई न होने पर अलीशेर ने 20 फरवरी को आयेाजित संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जे की शिकायत की। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...