विकासनगर, अप्रैल 23 -- सेलाकुई वार्ड नंबर नौ की सभासद अंबिका चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम विकास नगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने वार्ड में मौजूद ग्राम समाज की भूमि का चिह्निकरण करने की मांग की। कहा कि वार्ड में ग्राम समाज की जमीनें पड़ी हुई है। कई खाले भी हैं। जिनको भू माफियाओं द्वारा खुर्दबुर्द किया जा रहा है। निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम समाज की जमीनों को जल्दी से चिन्हित करके ग्राम समाज को सौंपी जाए। जिससे वह समाज के काम आ सके। प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र सिंह गुसाईं और शंभू प्रसाद भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...