हरदोई, दिसम्बर 1 -- मल्लावां। ग्राम कमाल नगर बलेहरा में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण की ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ। इससे गांव में विवाद की स्थिति है। ग्राम कमाल नगर मजरा बलेहरा निवासी सोनेलाल ने एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके खेत से घर जाने का आम रास्ता सरकारी बंजर भूमि गाटा संख्या 742 से होकर जाता है। आरोप है कि दो लोग सरकारी जमीन पर जबरन निर्माण कर रास्ता बंद कर रहे हैं। भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। तहसीलदार ने कोतवाल मल्लावां को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोतवाल ने एक बार निर्माण कार्य रुकवाया भी, लेकिन बाद में निर्माण फिर शुरू कर दिया गया। ग्राम प्रधान जयसिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत लेखपाल से की है ताकि निर्माण रुकवाया जा सके। उन्होंने यह...