कन्नौज, अप्रैल 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम खुबरियापुर में ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर वहां पक्का निर्माण कराया जा रहा था। भाजपा नेता की शिकायत पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर जांच कराई। इसके बाद काम को रुकवा दिया गया। खुबरियापुर गांव निवासी ब्रजकिशोर सिंह भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। उन्होंने एसडीएम को शिकायतीपत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि उसके घर के सामने रहने वाले लोग सरकारी नाली को तोडक़र अपनी जमीन में मिला लिया है, जिससे नाली का पानी सडक़ पर बह रहा है। इतना ही नहीं, उन लोगों ने बिजली के पोल को भी अपने अंडर प्लाट में कर लिया है। जब उन लोगों को ऐसा करने से रोका गया, तो वह लोग गालीगलौज कर झगड़ा फसाद पर अमादा हो गए। उन्होंने इसकी सूचना सेक्रेटरी योगेंद्र यादव को दी, जब वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने देख...