हरिद्वार, सितम्बर 10 -- हरिद्वार। एसडीएम जितेंद्र कुमार के निर्देश पर में राजस्व विभाग की टीम ने तहसील दार सचिन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम डालूवाला मजबता में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम समाज की लगभग 0.49 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया। कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर लगे करीब 200 लिप्टिस के पेड़ों को विभागीय टीम ने ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दिया। एसडीएम ने साफ किया कि ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...