बोकारो, सितम्बर 9 -- अंगवाली। सोमवार को पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। विभागीय निर्देशानुसार सभा में पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उल्लेखित 9 विषयों गरीबी मुक्त पंचायत, स्वास्थ्य हित, बाल हितैषी, पर्याप्त जलयुक्त, स्वच्छ एवं हरित क्रांति, आत्मनिर्भर एवं बुनियादी ढांचे, सामाजिक सुरक्षा व पूर्ण न्यायसंगत, सुशासित गांव व महिला हितैषी पर चर्चा की गई। इस पर विभिन्न 14 समूह के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार दिए। कुल 118 प्रश्नों के प्रत्युत्तर उपस्थित समूह को पढ़कर सुनाया गया। पंचायत सचिव नूपुर कुमारी, रोजगार सेवक वीरेंद्र महतो, उपमुखिया रियाज अहमद, वार्ड सदस्य शिवकुमार चटर्जी, भोला राज, विवेक मिश्रा, ललित रजवार, क्रांति देवी, रीना कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका उषा द...