सिमडेगा, फरवरी 7 -- बानो, प्रतिनिधि। पंचायत भवन बानो में बानो ग्राम सभा अध्‍यक्ष बिरेन लुगुन एवं समडेगा ग्रामसभा अध्‍यक्ष आगापित लुगुन की संयुक्‍त अध्‍यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। बैठक में मनरेगा योजनाओं का चयन किया गया। वहीं अबुआ आवास, पीएम आवास का समीक्षा किया गया तथा सर्वे करने को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, उप मुखिया मैकलिन लुगुन, रोजगार सेवक सिंपल श्री, पंचायत सचिव रंजीत महतो, बिरसु सिंह, महालक्ष्मी कुमारी, अश्रिता भेंगरा, फिरदोस अंसारी, अरूणा कुमारी, कलीम,मो तनवीर, दिनेश नाइक, समशेर, आशा देवी, आइशा खातून, राधा देवी, महावीर सिंह, मंसूर, महावीर सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...