जहानाबाद, नवम्बर 29 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभी पंचायतों के संबंधित मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत सचिव, वार्ड सदस्यों तथा आम जनों ने भी हिस्सा लिया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने बताया कि ग्राम सभा के आयोजन में प्रमुख उद्देश्य विकास योजनाओं का चयन और ग्रामीण स्तर पर स्थानीय प्रशासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होती है। ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत के सदस्यों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जाता है और पंचायत विकास की प्राथमिकताएं तय की जाती हैं। इस प्रकार, ग्राम सभा का आयोजन पंचायत सचिव की तरफ से मुखिया के नेतृत्व में किया जाता है, जिसमें समय-समय पर पंचायत व ग्रामवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी होता है ताकि ग्राम विकास कार्य ...