बांदा, अक्टूबर 12 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील के ग्राम पंडेरी में तालाब पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों को शनिवार को बुलडोजर से हटा दिया गया। गांव निवासी प्रदीप कुमार ने तहसील प्रशासन सहित उच्चाधिकारियों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की थी। आयुक्त के निर्देश पर टीम बनाई गई और टीम बनाकर तालाब की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटा दिया गया। एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि गांव के शिवरतन उर्फ अंगद यादव ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। मामले की जांच करायी गयी। इसके बाद टीम ने नायब तहसीलदार डा.मुस्तकीम, सीओ सदर राजवीर सिंह, थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पहुंचकर अतिक्रमण को बुलडोजर से गिरा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...