लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध और साइकिल भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन और तेज हो गया है। अब ग्राम सचिव कई वर्षों से मिल रहे प्रति महीने 200 रुपये साइकिल भत्ते को बढ़ाने की मांग को लेकर अपने क्षेत्र में साइकिल से भ्रमण करेंगे और इसे बढ़ाने की मांग करेंगे। बुधवार से मोटरसाइकिल व कार इत्यादि निजी वाहनों को छोड़ कर वह साइकिल से ही क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह व ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय ने कहा कि अब बुलेट ट्रेन के जमाने में वर्षों पुरानी व्यवस्था के तहत ग्राम सचिवों को साइकिल से क्षेत्र भ्रमण व साइकिल भत्ते के रूप में सिर्फ 200 रुपये दिए जा रहे हैं। फिलहाल अ...