कानपुर, जनवरी 10 -- रसूलाबाद। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांवों में लाखों रुपये खर्च कर बनाए पंचायत सचिवालय बेमकसद साबित हो रहे हैं। शनिवार को बिरहुन व थानापुरवा गांव के सचिवालयों में तालाबंदी रही। प्रदेश सरकार की ओर ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये खर्च करने मिनी सचिवालय खोले गए हैं। इन सचिवालयों में जन्म, मृत्यु, आय, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र आनलाइन बनाए जाते हैं, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता व निरीक्षण न करने से अधिकांश सचिवालय बंद रहते हैं। शनिवार को रसूलाबाद क्षेत्र के बिरहुन व थाना पुरवा गांव स्थित सचिवालयों में तालाबंदी मिली। ग्रामीणों ने बताया कि सप्ताह में एक या दो दिन आकर पंचायत सहायक कुछ देर के लिए खोलता है। उन लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रसूलाबाद कस्बे में जनसेवा केंद्रों तक दौड़ लगानी पड़ती है। इससे समय के साथ ही अतिरिक्त...