अल्मोड़ा, जून 21 -- ग्राम पंचायत पाली थौली में 14लाख 73 हजार रुपये की लागत से बने ग्राम सचिवालय और पंचायत भवन का विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने लोकार्पण किया। भवन में रैलिंग के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। शुक्रवार को विधायक ने ग्राम सचिवालय लोकार्पण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर कहा पंचायतों को मजबूत करने के लिए सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। कहा सड़क से वंचित गांवों को प्राथमिकता से जोड़ने का काम किया जा रहा है। यहां बीडीओ जीएस नेगी, हरीश बौड़ाई, गंगा देवी, ग्राम विकास अधिकारी सतीश पाण्डेय, दलीप भण्डारी, त्रिलोक चंद्र, हरीश सिंह, इंद्र सिंह, जानकी देवी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...