चतरा, सितम्बर 23 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा और गांधी जयंती को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाजार टांड़ में मंगलवार को ग्राम विकास समिति पत्थलगड्डा के द्वारा साफ-सफाई किया गया। इस दौरान सभी विक्रेता से आग्रह किया गया है कि अपने-अपने स्थान को साफ रखें। वहीं जिन भी विक्रेता के स्थान पर गंदगी मिलेगी उन्हे ग्रामीणों द्वारा दण्डित किए जाने की बात कही गई है। इस मौके पर विनय कस्तूरी, राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू डॉक्टर,रुद्रनाथ दांगी, बैजनाथ यादव, लालदेव दांगी, बबलू कुशवाहा, लेखराज टाइगर,सिकंदर दांगी, शंभु दांगी, धर्म दांगी,जागेश्वर दांगी, देवनंदन दांगी एवं चंद्रहास दांगी, विजय मोची, संजय राम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...