रुडकी, दिसम्बर 21 -- ग्राम मुंडलाना से 13 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर किशोरी सामान लेने के लिए गांव की दुकान गई थी। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवार ने रविवार को गुमशुदगी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिता ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री तीन दिसंबर को दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी, लेकिन घंटों बाद भी वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद उनके द्वारा अपने स्तर से किशोरी की खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से दिव्यांग है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...