अल्मोड़ा, जुलाई 13 -- देघाट पुलिस ने रविवार को ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की। उन्हें मानसून काल के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए। एसओ दिनेश नाथ महंत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। साथ में मानसूल काल भी है। ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। साथ ही क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...