पीलीभीत, सितम्बर 27 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बसंतापुर निवासी ओमशंकर ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह गांव का प्रधान है। 24 सितंबर को शाम चार बजे गांव के ही गौरव कुमार,पुत्तुलाल,संतोष कुमार,मानसिंह,दीपक कुमार एकराय होकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। बचाने आई उसकी मां को भी आरोपियों ने पीटा। आरोपी उसके गले में पड़ी एक तोला सोने की चेन और जेब में रखे दो हजार रूपये भी छीनकर ले गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। आरोपियों ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...