चंदौली, सितम्बर 13 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में चोरों का आतंक बढता जा रहा है। दो दिनों के अंतराल में अलग अलग स्थानों से 10 भैंस चोरी हो गई है। बीते गुरुवार की रात नौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोदलपुर के प्रधान जगनारायण यादव की 06 भैंस सहित आठ पशुओं को चुरा ले गए। वहीं गांव के ही महेंद्र यादव की एक भैंस चोरी हो गई है। दो दिनों पूर्व चोरमरवा के जंगल से श्यामसुंदर यादव की 03 भैंस चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पशु चोरों का संगठित गिरोह है। जो कि नौगढ़ सहित जनपद सोनभद्र और मिर्जापुर क्षेत्र से पशुओं की चोरी कर के वाहनों पर लादकर के अन्यत्र ले जाकर के बेच देता हैं। शुक्रवार को सुबह बोदलपुर गांव के पीड़ित ने अमदहां चौकी इंचार्ज गंगाधर मौर्य को सूचन...