बांदा, जुलाई 15 -- बांदा। संवाददाता ब्लॉक तिंदवारी के गांव गजनी के ग्रामीण हिमांशु, विकास, हरिशंकर, रोहित, राजेश कुमार ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व उसका बेटा विकास कार्यों में मनमानी कर रहे हैं। मनरेगा के अंतर्गत सारे कार्य जेसीबी मशीन से कराए गए हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान ने जॉबकार्ड अपने परिवारिक व नजदीकी लोगों के नाम पर पहले से बनवा लिया है। फर्जी फोटो रिकार्ड में लगाकर मनरेगा के कार्यों का भुगतान निकलवाता है। गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सफाई कर्मी नियुक्ति है। प्रधान पुत्र अपने मोहल्ले में सफाई कराकर वापस कर देता है, जिससे पूरे गांव में गन्दगी बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...