गौरीगंज, फरवरी 17 -- ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान कल प्रशासन ने पूरी की मतदान की तैयारियां, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के एक-एक पद के लिए हो रहा उपचुनाव अमेठी। संवाददाता जिले में ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के एक-एक पद के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगी। निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला पंचायत के वार्ड संख्या तीन के लिए उपचुनाव हो रहा है। इस वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। यह वार्ड दो विकास खंडों मुसाफिरखाना और जगदीशपुर में फैला हुआ है। वहीं मुसाफिरखाना, जगदीशपुर और भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र...