बलरामपुर, जुलाई 30 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला ब्लॉक के ग्राम सभा अल्लानगर गांव में प्रधान के ऊपर गांव के ही एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्राम सभा के संदीप वर्मा ने ग्राम सभा अल्लानगर में हुए विकास कार्यो में अनियमितता के सम्बंध में डीएम को ऑनलाइन शिकायत किया है। आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा आरसीसी रोड, नालियां, नल, मेडिकल किट आदि का कार्य किए बगैर ही पैसा पास कराकर भुगतान करा लिया गया है। उन्होंने इन सबकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...