बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- गुलावठी। संवाददाता,ग्राम बरमन्दपुर निवासी रितिक पुत्र सुभाष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा रात्रि में रास्ते मे ट्रक से सामान उतर रहा था। ग्राम निवासी उसके चाचा विनोद पुत्र धर्मसिह ने रास्ते में माल उतारने से मना किया, तो ग्राम प्रधान कुलदीप पुत्र जगत सिंह व उसके साले अशोक ने लाठी उसे लाठी डण्डे से पीटा। जिसमे विनोद को गम्भीर चोटे आयी और विनोद मौके पर ही बेहोश हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...