भदोही, दिसम्बर 14 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने प्रधान पर असलहा लहराते हुए मारपीट का आरोप लगाया जबकि प्रधान पक्ष ने प्रथम पक्ष पर गाली देने एवं पहले मारपीट की बात कही। सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय ने प्रकरण की जांच की है। अवधेश कुमार दुबे निवासी रोटहां ने तहरीर में कहा कि वह अपने साथियों के साथ घसकरी गांव कमलाकांत की हत्या पर शोक जताने जा रहे थे। जोगीपुर प्रधान सत्य नारायण यादव ने रास्ते में रोक कर गालियां दी और असलहा लहराते हुए मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने कहा कि सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ की है। उनके निर्देश पर मुकदमा कायम किया जाएगा। उधर, प्रधान सत्य नारायण यादव ने कहा कि वह मोरवा नदी किनारे गांव में श्मशान बनवा रहे हैं। व...